Indore News: इंदौर कलेक्टर के आदेश के बाद अधिकारी देर रात सड़क पर उतरे, ठंड से ठिठुरते लोगों को रैनबसेरे पहुंचाया
Indore News: सड़क पर बैठे लोगों से उनका हालचाल जानकर कंबल और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 09 Jan 2024 12:24:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jan 2024 12:24:50 PM (IST)
इंदौर में प्रशासनिक अधिकारी देर रात सड़क पर उतरे, ठंड से ठिठुरते लोगों को रैनबसेरे पहुंचायाIndore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सोमवार देर रात प्रशासनिक अधिकारी शहर की सड़कों पर उतरे और ठंड में टूटे हुए लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए गए। यह पूरी प्रक्रिया सड़क पर सोने वाले बेसहारा लोगो को ठंड से बचाने के लिए की गई।
![naidunia_image]()
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले ने शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर रहने वाले गरीबों जरूरतमंदों की ज़रूरतें पूछी और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए और लोगों को रैनबसेरा में रुकवाया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को सुबह की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और फुटपाथ पर रहने वाले गरीब जनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करें और उन्हें रेन बसेरों में रुकवाएं। कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर निकली। सड़क पर बैठे लोगों से उनका हालचाल जानकर कंबल और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।
रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे एसडीएम
इसी क्रम में सोमवार की बीती रात राऊ एसडीएम राकेश परमार, तहसीलदार नारायण नांदेडा और नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ सबसे पहले रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने गरीब लोगों से सबसे पहले उनके रहने का स्थान और जरूरतें पता की। इसके बाद उन्हें कंबल भी वितरित किए। उनसे आग्रह कर जरूरतमंदो को रेन बसेरा में रुकवाया।