Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में काली फिल्म लगी कार को चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो वह भाग गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर पता ढूंढा और चालक के घर पहुंच गई। पुलिस ने चालक पर कार्रवाई करते हुए उससे काली फिल्म लगाने पर जुर्माना वसूला।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद जैन के निर्देश पर यातायात पुलिस की टीमें बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इसी के तहत चोइथराम चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार सुरेन्द्र सिंह चौहान व आरक्षक बिरेश ने काली फिल्म लगी होने पर कार क्रमांक एमपी 09 सीवी 8314 को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार भगा ले गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी ने सूबेदार चौहान को वाहन चालक के घर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर कार नंबर के आधार पर मालिक का पता निकाला गया। कार मालिक अरविंद कुमार दवे के घर जाकर पता चला कि कार शाह आलम निवासी सैफी कालोनी के पास है। इस पर कार चालक को बुलाकर दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही कार पर लगी काली फिल्म उतारी गई और जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गई। काली फिल्म लगी होने पर पांच माह में 1109 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
लड़की को जन्म देने पर तीन तलाक, केस दर्ज
इंदौर। लड़की को जन्म देने पर पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पति ने मारपीट करने के साथ ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। खजराना थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी नजमा पटेल 23 साल निवासी राजीव नगर खजराना है। नजमा ने बेटी को जन्म दिया तो आरोपित पति अल्ताफ उसे बार-बार ताने मारता और मारपीट करता था। 5 मई को आरोपित अल्ताफ ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। पुलिस ने शिकायत पर अल्ताफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।