Indore News: इंदौर नगर निगम घोटाला, बगैर काम बांटे 17 करोड़ रुपये, ड्रेनेज विभाग से 13 फाइलें जब्त
घोटाला निगम: एमजी रोड पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट से पांच ठेकेदारों का एक ओर फर्जीवाड़ा पकड़ा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 25 Apr 2024 08:06:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Apr 2024 08:06:13 AM (IST)
इंदौर नगर निगम घोटाला Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नगर निगम का ड्रेनेज विभाग रोज घोटाला उगल रहा है। इस बार 17 करोड़ के घोटाले की फाइलें मिली हैं। इसमें उन्हीं ठेकेदारों और कर्मचारी-अधिकारियों का हाथ है जो 28 करोड़ 76 लाख रुपये के घोटाले में शामिल हैं। पुलिस ने 13 मूल फाइलें जब्त भी कर ली हैं। मंगलवार को ही पुलिस ने 4 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा था।
बुधवार को सामने आए 17 करोड़ के इस नए घोटाले में भी
नगर निगम में बगैर काम के ठेकेदारों को भुगतान किया है। फाइलों पर उन्हीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हस्ताक्षर और सीलें हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये के जाली बिलों को स्वीकृति दी थी। एमजी रोड टीआइ विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक पुलिस आरोपित रेणु बढ़ेरा, राहुल बढ़ेरा, मोहम्मद सिद्दीक, मो. साजिद और मो. जाकिर के बैंक खातों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान
पुलिस को स्टेटमेंट में करोड़ों रुपयों की एंट्री मिली जो जमा होते ही निकाल लिए गए थे। पुलिस ने एंट्री के आधार पर नगर निगम से फाइलें मांगी तो पता चला ठेकेदारों ने फर्जी तरीके से रुपये निकाले है। बुधवार को पुलिस ने अधिकारियों से ब्योरा मांगा और 13 फाइलों को कब्जे में ले लिया।
फोटो लगाए,बिल बनाए और बिल स्वीकृत
आरोपितों ने इन फाइलों में द्रविड़ नगर, सुदामा नगर (ई-सेक्टर) ताजनगर, तुलसी नगर, कनाड़िया(जागीरदार के सामने) ड्रेनेज लाइन डालने और विभिन्न जगहों पर ध्वस्त लाइन सुधारने के नाम पर बिल तैयार किए है। रहवासियों के साथ फोटो भी अटैच किए। पूरी प्रक्रिया इस तरह हुई कि कोई शक नहीं हुआ। अफसर भी आंख मुंद कर हस्ताक्षर करते रहे। खास बात यह इन फाइलों में भी वर्ष 2016 से 2018 के मध्य कार्य पूर्ण करना दर्शाया है और स्वीकृति उन्हीं अधिकारी व कर्मचारियों ने दी थी। आरोपितों ने इस भुगतान के बाद एक करोड़ 82 लाख रुपये जीएसटी के रूप में जमा किए हैं।
इन ठेकेदारों ने लगाई निगम को चपत
मो. सिद्दीक पांच फाइलों में 6 करोड़ 9 लाख
मो. जाकिर एक फाइल में 1 करोड़ 16 लाख
मो. साजीद एक फाइल में 1 करोड़ 7 लाख
रेणु बढ़ेरा पांच फाइलों में 6 करोड़
राहुल बढ़ेरा एक फाइल 1 करोड़ 14 लाख
पांचों आरोपितों के गिरफ्तारी वारंट जारी
आरोपितों की तलाश की, लेकिन घरों से फरार मिले। कुर्की की प्रक्रिया के लिए संपत्ति की जानकारी जुटाई है। खंडवा, खातेगांव, मदीना नगर और निपानिया में मकान, प्लाट और फार्म हाउस की जानकारी मिली है। आरोपितों की जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होना है। पुलिस ने बुधवार को पांचों आरोपितों के जिला कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवा दिए।