नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। इंदौर के एमवाय अस्पताल में गुरुवार को ऑर्थोपैडिक्स ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में जूनियर डॉक्टरों ने एक पुरुष नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन में आक्रोश फैल गया। यह घटना एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया के बाद बायोप्सी नमूने के निपटान पर विवाद के दौरान हुई।
अस्पताल स्टॉफ के मुताबिक विवाद ओटी में एक मरीज के ऑपरेशन के बाद बायोप्सी के लिए डॉक्टर ने सुनील मेवाड़ को नमूना फेंकने का निर्देश दिया, लेकिन उसने उसे मेज पर छोड़ दिया। एक घंटे बाद सफाई के दौरान नमूना मेज पर दिखा तो तीखी नोकझोंक हो गई। सुनील ने बताया कि शिफ्ट खत्म होने के बाद जूनियर डॉक्टर का फोन आया और ओटी बुलाया।
जैसे ही वहां पहुंचा तो दो से तीन जूनियर डॉक्टरों ने पहले दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई महिला स्टाफ से भी दुर्व्यवहार किया।
कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए घटनाक्रम के बाद प्रदेश के सरकारी अस्तपालों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय संस्थानों में सुरक्षा और इससे संबंधित उपायों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कलेक्टर और एसपी को अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ाने और पास सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। रात्रि में अस्पतालों में अनजान व्यक्तियों से पूछताछ करने के निर्देश भी दिए। अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
हिंसा रोकथाम समिति का गठन करने के निर्देश
प्रवेश व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की व्यापक व्यवस्था भी होगी। जिला कलेक्टर को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राणा ने चिकित्सकीय संस्थानों में प्रकाश व्यवस्था और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्सकों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल कर स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि चिकित्सालयों में सुरक्षा इंतजाम को लेकर जल्द ही सभी अस्पतालों और चिकित्सकों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का औचक निरीक्षण करेंगे। पुलिस चौकी भी स्थापित होगी।