Indore News: सवा लाख रुपये के लिए इंदौर के छात्र का अपहरण, दोस्त ने फिरौती में मांगे पांच लाख
Indore News: गिरफ्तार, लसूड़िया पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहर्ता के दोस्त को भोपाल से पकड़ा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 11:56:53 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Aug 2023 11:56:53 AM (IST)
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रुपयों के चक्कर में युवक ने दोस्त (छात्र) को बंधक बना स्वजन से फिरौती मांग ली। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला आरोपित और छात्र के बीच एक लाख 35 हजार रुपये का लेनदेन था। छात्र (अपहर्ता) ने भी मौका देख स्वजन को पांच लाख रुपये के लिए काल लगा दिया।
लसूड़िया टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, मूलत: रथोता, शहडोल निवासी आकर्षसिंह महालक्ष्मी नगर में रहता है।वह जीमेट की तैयारी कर रहा है। उसके पिता राजेंद्रसिंह बघेल किसान हैं। राजेंद्रसिंह ने
पुलिस को बताया कि सोमवार रात आकर्ष अचानक लापता हो गया। करीब नौ बजे आकर्ष ने अनजान नंबर से काल कर बताया, उसको कुछ लोगों ने अगवा कर बंधक बना लिया है। रिहाई के एवज में उससे पांच लाख रुपये मांग रहे हैं।
आरोपित मारपीट करते हुए अज्ञात स्थान पर ले जा रहे है। राजेंद्रसिंह ने तत्काल भतीजे ऋषभसिंह परिहार को फोन लगाया और आकर्ष को देखने महालक्ष्मी नगर भेजा। ऋषभसिंह निजी कालेज में प्रोफेसर हैं। आकर्ष की जानकारी न मिलने पर वह खुद लसूड़िया थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपितों पर
अपहरण का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने
मोबाइल नंबर व लोकेशन के आधार पर मंगलवार दोपहर आरोपित आयुष पुत्र रविंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आकर्ष भी उसके रुम में ही मौजूद था।
टीआइ के मुताबिक, आयुष मूलत: मंडीदीप का रहने वाला है। फिलहाल भोपाल में रहता है। आकर्ष भी पहले भोपाल रहता था। दोनों में इसी दौरान परिचय हुआ था। इस दौरान आकर्ष ने एक लाख 35 हजार रुपये उधार ले लिए। रुपये न देने पर आकर्ष को वह रुम पर ले गया। आकर्ष ने आयुष से मिलकर पांच लाख रुपये मांग लिए।