Indore News: इंदौर में पकड़े गए लारेंस गैंग ने 15 जगहों की चोरी स्वीकारी, एटीएस-एसटीएफ करेगी पूछताछ
Indore News: रिमांड : अन्नपूर्णा पुलिस ने पांच आरोपितों का रिमांड मांगा, घटना स्थल की तस्दीक जारी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 26 Aug 2023 07:52:41 AM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Aug 2023 07:52:40 AM (IST)
सीरियल चोरी के आरोपितों ने 15 जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है। Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सीरियल चोरी के आरोपितों ने 15 जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है। कई की थानों में चोरी की एफआइआर दर्ज नहीं है। पुलिस आरोपितों को चोरी के स्थान पर ले जाकर तस्दीक करवा रही है। पुलिस ने पांचों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार,
भवानीपुर कालोनी और लोकनायक नगर में हुई चोरी के मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपित राजेंद्र उर्फ राजेश बरनाला, राजेश उर्फ राजू वर्मा, सिद्धार्थ उर्फ बंटी, बलवंत जुनेजा और बादल बरनाला को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को पुलिस ने पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया।
पूछताछ में बताया कि राजेश का गिरोह कनाड़िया, राऊ, राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में 15 स्थानों पर चोरी कर चुका था। आरोपित बलवंत हवा बंगला के पास रहता है। वह मुख्य आरोपित राजेंद्र का साला है। ताला-चाबी बनाने की आड़ में सूने घरों की रैकी कर लेता था। राजेंद्र गैंग के सदस्यों को लेकर कार से आता था। रात में चोरी करने के बाद तुरंत फरार भी हो जाता था।
एडीसीपी के अनुसार, आरोपितों द्वारा बताए स्थानों की तस्दीक की जा रही है। कुछ जगहों पर चोरी का प्रयास ही हुआ है। कुछ स्थानों पर हुई घटनाओं की एफआइआर ही नहीं है। राजेंद्र
खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करता है। उसका कनेक्शन पंजाब के
गैंगस्टर लारेंस से भी है। गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर एटीएस और एसटीएफ भी पूछताछ करने पहुंच रही है।