इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। Indore News रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली कई गाड़िया उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के फरीदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगी। इसमें इंदौर आने जाने वाली कई ट्रेन शामिल है।
यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
-जम्मूतवी इंदौर एक्सप्रेस 22942, 26 फरवरी को भरतपुर पर शार्ट टर्मिनेट ।
- इंदौर जम्मूतवी एक्सप्रेस 2294, 24 फरवरी को भरतपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट
- इंदौर नईदिल्ली एक्सप्रेस 12415, 28 और 29 फरवरी को निरस्त
- इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325, 28 फरवरी को निरस्त
- इंदौर देहरादून एक्सप्रेस 14317,
29 फरवरी और 1 मार्च को निरस्त
-अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 19326, 29 फरवरी को निरस्त
- नईदिल्ली इंदौर एक्सप्रेस12416, 27 और 28 फरवरी को निरस्त
- देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 14318, 28 और 29 फरवरी को निरस्त
रतलाम मंडल में ब्लॉक, यहां भी ट्रेनें रहेगी बाधित
इधर, शंभुपुरा-निम्बाहेड़ा खंड में ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 19327-28 रतलाम-उदयपुर-रतलाम 23 फरवरी से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 59812 जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर 22 फरवरी से 28 फरवरी तक चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच यह निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 59811 रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर 23 से से 29 फरवरी तक चित्तौड़गढ़ स्टेशन से चलेगी। यह रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी।
Updating