Indore News: टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में महू की पाथ इंडिया ने खरीदी मुंबई टीम
Indore News: 205 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अमिताभ बच्चन के साथ टीम के को-आनर बने।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 09:34:06 PM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Feb 2024 09:34:06 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर के साथ मौजूद कंपनी के पदाधिकारी।Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। महू की पाथ इंडिया कंपनी ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की एक टीम को अमिताभ बच्चन से खरीदा है। यह लीग जल्द ही शुरू होने वाली है। टीमों की नीलामी कुछ दिन पहले ही हुई। इसमें पाथ इंडिया की नीति अग्रवाल ने 205 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अमिताभ बच्चन की स्वामित्व वाली मुंबई टीम को खरीदा है। पाथ इंडिया टीम की को-आनर बन गई है।
![naidunia_image]()
यह एक टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट है जो कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है। भारत का पहला टेनिस बाल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट छह से 15 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। इसमें अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने भी टीमों को खरीदा है।
छह शहरों की टीमों के लिए लगी 1165 करोड़ की बोली
इस प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर निवेशक और कोर कमिटी मेंबर हैं। छह शहरों की टीम के लिए 1165 करोड़ रुपये की बोलियां लगी।