Indore News: नए सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या इंदौर पहुंचे
Indore News: कलेक्टर व कमिश्नर निर्धारित प्रोटोकाल की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन किया जाएगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 22 Mar 2021 02:01:01 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Mar 2021 02:01:01 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। स्वास्थ्य विभाग के नए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डा. बीएस सैत्या सोमवार को इंदौर पहुंचे। सीएमएचओ कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई। मौजूदा सीएमएचओ डा.प्रवीण जड़िया के किसी बैठक में व्यस्त होने कारण अभी चार्ज हेंड ओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। डाक्टर सैत्या ने बताया कि इंदौर में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कोविड पर नियंत्रण करने की होगी। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास भी उनकी प्राथमिकता सूची में रहेगा। कलेक्टर व कमिश्नर निर्धारित प्रोटोकाल की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन किया जाएगा।
डा. सत्या ने बताया कि इंदौर पिछले कार्यक्षेत्र बड़वानी से तीन गुना बड़ा है लेकिन यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर है और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी है। पद्भार ग्रहण करने के बाद वे अपने मातहत् अधिकारियों के साथ बैठक करके मौजूदा व्यवस्था को समझेंगे। डा. सैत्या पिछले 24 साल से स्वास्थ्य विभाग में है। वे बड़वानी में सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने ब्लाक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) की जिम्मेदारियों को भी निभाया है। इसके अलावा कैंसर की कीमोथेरेपी व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया। नए सीएमएचओ को पद सौंपने के बाद डा. प्रवीण जड़िया क्षेत्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण केंद्र के प्राचार्य की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।