Indore News : महू-सनावद रेल परियोजना के सर्वे का काम नई कंपनी को मिला, जल्द होगा शुरू
Indore News : प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी 75 प्रतिशत काम छोड़कर बीते माह जा चुकी है। पांच माह में पूरा करना है सर्वे।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 14 May 2022 08:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 May 2022 08:30:22 AM (IST)

Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महू से सनावद के बीच ब्राडगेज रेल लाइन बिछाने के लिए अलाइनमेंट का सर्वे का काम एक नई कंपनी को मिल गया है। कंपनी जल्द ही सर्वे पूरा करने का दावा कर रही है। हालांकि अगले कुछ माह में बारिश शुरू होने से इसके तय समय में पूरे होने की संभावना कम नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार बीते माह यहां का काम कर रही कंपनी 75 प्रतिशत काम छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद रेलवे ने करीब आठ करोड़ रुपये की लागत का टेंडर किया था। पुरानी कंपनी का काम इस माह पूरा होना था। इसके बाद रेलवे भूमि अधिगृहण का काम शुरू करने वाला था। अब नई कंपनी को काम करना होगा। यह काम पांच माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इस दौरान बारिश के मौसम के कारण यहां पर सर्वे का काम करना मुश्किल होगा।
वन विभाग की जमीन करनी है अधिगृहित - गौरतलब है कि सालों से लंबित इस प्राेजेक्ट में महू से सनावद तक का काम प्रमुख रूप से होना है। इसमें वन विभाग की काफी जमीन है। इसे लाइन बिछाने के लिए अधिगृहित किया जाना है। महू-सनावद गेज परिवर्तन परियोजना के पुराने सर्वेक्षण के आधार पर लाइन बदली जाती तो रेलों को तेज ढलान से होकर गुजरना पड़ता। इससे रेल यातायात में बाधाएं पैदा होती। इसलिए दौबारा सर्वे करवाना पड़ रहा था।
प्रोजेक्ट को रेलवे दे रखा है विशेष दर्जा - हाल ही में रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को विशेष दर्जा दिया है। 2008 में जब रतलाम-इंदौर-महू-सनावद-खंडवा-अकोला बड़ी लाइन प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था, तब इसकी लागत 1400 करोड़ रुपये थी। जो अब बढ़ कर 4000 करोड़ रुपये हो गई है। अब महज महू-सनावद प्रोजेक्ट में ही 2400 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। खंडवा से सनावद तक ब्रॉडगेज परिवर्तन पूर्ण हो चुका है।