Indore News: इंदौर में अब सिका स्कूल चौराहे का ट्रैफिक भी संभालेगा रोबोट
Indore News: एक्रोपोलिस कालेज के छात्रों ने बनाया रोबोट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया उद्घाटन, रोबोट बनाने में चार लाख रुपये आया खर्च।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 05 Jan 2023 05:36:23 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Jan 2023 05:36:23 PM (IST)

Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में चौराहे पर ट्रैफिक संभालने के लिए दूसरा रोबोट तैयार किया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन स्थल ब्रिलिंयट कंवेंशन सेंटर के पीछे सिका स्कूल चौराहे पर यह रोबोट लगाया गया है। गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वचलित ट्रैफिक मित्र रोबोट का लोकार्पण किया। यह रोबोट एक्रोपोलिस कालेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10 छात्रों ने तैयार किया है।
गौरतलब है कि करीब छह साल पहले रिंग रोड पर बर्फानीधाम चौराहे पर एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों द्वारा बनाया गया रोबोट लगाया गया था। इस वजह से उस चौराहे को रोबोट चौराहे के नाम से ही पहचाना जाता है। ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर के पीछ सिका स्कूल चौराहे पर लगाए गए ट्रैफिक रोबोट को छात्रों ने एक माह में तैयार किया है और इसके निर्माण पर करीब चार लाख रुपये खर्च हुए हैं। पांच साल तक कालेज प्रबंधन द्वारा ही इस ट्रैफिक सिग्नल का मेंटेनेंस किया जाएगा।
"इंदौर में आपका स्वागत है"
कालेज छात्रों द्वारा बनाया गया एक ऐसा ही रोबोट 2018 में एयरपोर्ट परिसर में लगाया गया था। यह रोबोट भी एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों का स्वागत करेगा। रोबोट के अंदर से आवाज आएगी "इंदौर में आपका स्वागत है"। गुरुवार को रोबोट के लोकार्पण के मौके पर महापौर के साथ परिषद के सदस्य और एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड रिसर्च के प्रतिनिधि व छात्र मौजूद थे।