इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से चलने वाली आठ ट्रेनों में पहली बार पेंट्री कार की सुविधा शुरू की जाएगी। सितंबर माह में पेट्री कार की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और यात्रियों की तरफ से इन ट्रेनों में पेंट्री कार की मांग की जा रही थी। लंबी दूरी की इन ट्रेनों में पेट्री कार नहीं होने से यात्रियों को खाने के लिए परेशान होना पड़ता था। बड़े स्टेशन पर ही खाने की सुविधा मिल सकती थी। अब यात्रियों को ट्रेन में ही खाने की सुविधा मिल सकेगी।
रेलवे ने इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंदीगढ़ एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 1 सितंबर से पेंट्री कार की सुविधा शुरू की जाएगी। 2 सितंबर से गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा, शिप्रा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में सुविधा शुरू हाेगी। 3 सितंबर से गाडी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर और 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस, 4 सितंबर से 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और 22919 मालवा एक्सप्रेस में पेट्री कार की सुविधा मिलेगी।
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी इकाेनामी कोच, दो स्लीपर काेच जोडे गए। इसके अलावा इंदौर-कटड़ा मालवा एक्सप्रेस में भी दो स्पीपर और दो थर्ड एसी इकोनामी कोच जोड़े गए है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल के फेरे बढ़ाये गए है। अब यह ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक अक्टूबर तक चलेगी। ट्रेन के आगमन, प्रस्थान, समय, ठहराव परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जयपुर-हैदराबाद ट्रेन को सितंबर तक बढ़ाया