Indore News: सात साल पुरानी जल समस्या का हुआ समाधान
Indore News: रहवासियों ने जल समस्या दूर करने के लिए पूर्व पार्षद और अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 16 Jul 2021 03:26:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jul 2021 03:26:45 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। वार्ड क्रमांक 50 की एक कालोनी के रहवासी पिछले सात साल से जल समस्या झेलने को मजबूर थे, लेकिन अब उनका संकट दूर हो गया है। मामला रेवेन्यू नगर कालोनी का है। क्षेत्र के नागरिकों को नर्मदा का पानी नहीं मिल रहा था।
लोगों ने नौ जुलाई को इसकी शिकायत पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा को की थी। शर्मा ने नर्मदा परियोजना के अधिकारियों से बात कर जल वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर कराया और 15 जुलाई से पूरी कालोनी के घरों में नर्मदा का पर्याप्त पानी मिलने लगा। रहवासियों ने पूर्व पार्षद को कालोनी में ड्रेनेज समस्या भी बताई, जिसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को इलाके का सर्वे करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोगों ने बताया कि कालोनी के बोरिंग में बिजली का मीटर नहीं होने से बड़ी समस्या आ रही है। शर्मा ने अधिकारियों को कहा है कि वे जल्द से जल्द बोरिंग में बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगवाने का इंतजाम करें। रहवासियों ने जल समस्या दूर करने के लिए पूर्व पार्षद और अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।
पीडब्ल्यूडी टंकी से कम जलप्रदाय: पीडब्ल्यूडी टंकी से जुड़े क्षेत्रों में लगातार कम जलप्रदाय से लोग परेशान हैं। आए दिन कभी कम दबाव से जल वितरण होता है, तो कभी कम समय जलापूर्ति से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। हालत यह है कि एक दिन छोड़कर महज 20-25 मिनट के जल वितरण से लोग पर्याप्त पीने का पानी भी नहीं भर पाते। इधर, नर्मदा अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी टंकी पर क्षमता से ज्यादा क्षेत्रों में जल वितरण का दबाव है, इसलिए कभी-कभी दिक्कत आती है। पालीवाल नगर टंकी बनने के बाद व्यवस्था में सुधार होगा।