नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर निवासी बालीवुड फिल्मों की पार्श्व गायिका पलक मुछाल ने ह्रदय रोग से पीड़ित 3000वें बच्चे का हाल ही में ऑपरेशन करवाया। वह जब सात वर्ष की थीं, तबसे अपने गायकी के स्टेज शो से अर्जित धन से जरूरतमंद ह्रदय रोगी बच्चों के ऑपरेशन करवा रही हैं। 3000वें बच्चे के रूप में इंदौर निवासी बालक आलोक शाह के ह्रदय के ऑपरेशन के बाद पलक भावुक हो गईं।
पलक ने कहा कि - ‘अब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो सपना-सा लगता है कि छोटी-सी पहल आज मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य बन गई है। ऑपरेशन के लिए राशि देना ही मायने नहीं रखता, बल्कि जिस बच्चे का ऑपरेशन हो रहा है, उससे और उसके अभिभावकों से जुड़े रहना भी मैं पसंद करती हूं। इन संवेदनाओं से ही मुझे सतत इस नेक कार्य को करते रहने की ताकत मिलती है। अभी 3000वां ऑपरेशन हुआ। मैं चाहती हूं कि यह संख्या और भी बढ़े मैं ज्यादा मरीजों का उपचार करा सकूं।
आलोक का ऑपरेशन ठाणे (महाराष्ट्र) के महावीर जैन इंटरनेशनल हास्पिटल में डा. सारंग गायकवाड़ ने किया। शुक्रवार को आलोक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आलोक के दिल में छेद था और आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण उनके पिता सुरेंद्र ने पलक मुछाल से मदद मांगी थी। इस पर पलक ने उन्हें मुंबई बुलाया और वहां न केवल ऑपरेशन कराया, बल्कि ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में भी उपस्थित रहकर आलोक के पिता सुरेंद्र व माता सोनापती से मुलाकात कर सफल ऑपरेशन की सूचना दी। इंदौर के रुक्मिणी नगर में रहने वाले सुरेंद्र सिलाई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
गौरतलब है कि गायिकी के साथ समाजसेवा का संकल्प लिए आगे बढ़ीं पलक अपने म्यूजिक प्रोग्राम से होने वाली आय से हृदय रोगी बच्चों का ऑपरेशन करवाती हैं। वे यह कार्य सात साल की उम्र से कर रही हैं। पलक कहती हैं कि मेरी प्रतीक्षा सूची में अभी 413 बच्चे और हैं। उनका ऑपरेशन भी करवाना है। देश में कई ऐसे अभिभावक हैं, जो अपने बच्चों के उपचार का खर्च वहन नहीं कर पाते। ऐसे में मेरी ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। मुझे यह एक जिम्मेदारी की तरह लगता है।