Indore News: इंदौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में शराब पीकर हंगामा करने वाली लड़कियों को हवालात भी हो सकती है। नशे में धुत युवतियों के वीडियो से परेशान पुलिस ने स्पेशल स्क्वाड का गठन किया है। स्क्वाड में महिला अफसर रहेंगी। वे बाडी वार्म कैमरा रखेंगी। हंगामा करने वाली युवतियों का वीडियो रिकार्ड कर केस भी दर्ज करवाएंगी।
एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास के मुताबिक, पब और होटलों में पार्टी करने वाली युवतियां शराब पीकर क्षेत्र में हंगामा करती हैं। एलआइजी चौराहा और विजय नगर क्षेत्र में युवतियां नशे में हंगामा करते हुए पकड़ी गई थीं। इस दौरान पुरुष अफसर असहज महसूस कर चले गए। आए दिन होने वाली घटनाओं को देख स्पेशल स्क्वाड का गठन किया गया है। स्क्वाड में महिला एसआइ, दो महिला आरक्षक और दो पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे। शाम छह से रात 12 बजे तक स्क्वाड एलआइजी चौराहे से देवास नाका और बापट चौराहे से बायपास तक सतत भ्रमण करेगा। युवतियां नशे में मिलीं तो उनका मेडिकल परीक्षण करवा कर कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि ड्यूटी अफसर बाडी वार्म कैमरे से लैस रहेंगी। नशे में टल्ली युवतियों की हरेक हरकत रिकार्ड की जाएगी।
एलआइजी चौराहे पर दे दना-दन से हुई बदनामी
पिछले महीने एलआइजी चौराहे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी हुआ था। नेहरू नगर की प्रिया वर्मा के साथ मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार ने मारपीट की थी। इसके बाद बायपास का वीडियो जारी हुआ जिसमें फैशन डिजाइनर युवती कार से कूदने की कोशिश कर रही थी। सोमवार को भी एक वीडियो जारी हुआ जिसमें युवतियां ब्वाय फ्रेंड को लेकर झगड़ा कर रही थीं। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास को असहज होकर जाना पड़ा। उन्होंने थाने पर काल कर टीम बुलाई लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया।