Indore News: महू और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर से
Indore News: दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन 968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसके लिए 18 घंटे से अधिक का समय लगेगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 24 Nov 2020 01:49:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Nov 2020 01:49:44 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। रेलवे बोर्ड ने डॉ. बीआर अंबेडकर नगर (महू) और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 04116 प्रयागराज- डॉ. बीआर अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन मंगलवार,शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज से चलेगी और महू पहुंचेगी। महू से इस ट्रेन का नंबर 04115 होगा और इसका संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को होगा। स्पेशल ट्रेन में 17 कोच होंगे। प्रयागराज से यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। जो शंकरगढ़, मानिकपुर, बांदा, महोबा, खजुराहो टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, उज्जैन और इंदौर होते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:45 बजे महू पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन डॉ.बीआर अंबेडकर नगर स्टेशन से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन 968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसके लिए 18 घंटे से अधिक का समय लगेगा।
News updating