
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के लालबाग पैलेस में एक बार फिर फिल्म की शूटिंग का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। यहां बुधवार से तमिल फिल्म 'महल' की शूटिंग शुरू होने जा रही है जो 24 सितंबर तक जारी रहेगी। हारर और कामेडी जोनर वाली यह इस फिल्म में सीएस किशन, वैदिका कुमार, दिगंगना सूर्यवंशी मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए यह कलाकार शहर आ भी चुके हैं।
इनके अलावा अगामी दिनों में मुकेश तिवारी और जावेद खान भी शूटिंग के लिए शहर आने वाले हैं। पोन कुमारन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग लालबाग पैलेस के बाहरी और भीतरी दोनों ही भाग में होगी। पैलेस के भीतरी भाग में शूटिंग के लिए फिलहाल दरबार हाल और डांसिंग हाल का चयन किया गया है।जहां कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
खास बात यह है कि शूटिंग के कारण लालबाग पैलेस देखने आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। यहां आने वाले पर्यटक इस एतिहासिक इमारत को देख सकेंगे। फिल्म से जुड़े वैभव सक्सेना के अनुसार महल की शूटिंग 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मांडू में होगी और 4 अक्टूबर से दुबारा लालबाग में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि 2017 में लालबाग पैलेस के बाहरी और भीतरी हिस्से में कलंक फिल्म की शूटिंग हुई थी और उसके बाद यहां अभी तक किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई। महल फिल्म के जरिए यहां दुबारा शूटिंग का सिलसिला शुरू होने जा रहा है।