Indore News: हर दौर में शिक्षक रहा सम्माननीय
Indore News: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आधार सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह आयोजित हुआ।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 06 Mar 2021 04:40:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Mar 2021 04:41:34 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। शिक्षक विद्यार्थियों के साथ समाज का भी मार्गदर्शन करता है। इसलिए हर दौर में शिक्षक सम्माननीय रहा है। यह बात संकुल प्राचार्य शबाना शेख ने बिदाई समारोह में व्यक्त की। विजय नगर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के पद पर रहकर वर्षों तक विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ सैद्धांतिक मूल्यों का भी ज्ञान देते रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आधार सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के विशेष अतिथि मदनलाल मंडलोई ने कहा कि चौहान ने हमेशा नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर जोर दिया। अतिथि सूरजपाल सिंह परिहार ने कहा कि चौहान ने न केवल समर्पण भाव से पढ़ाया बल्कि बच्चों की मदद के लिए भी कदम बढ़ाएं। प्रधानाध्यापक विजय यादव व प्रवीण जोशी ने चौहान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। चौहान ने कहा कि मैं आज शासकीय सेवा से निवृत्त हुआ हूं लेकिन अध्यापन कार्य से नहीं। विद्यार्थियों के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले हैं। अतिथि परिचय रश्मि केशरी व मीनासिंह चौहान ने दिया।
अतिथि स्वागत समृद्ध सिंह चौहान, मुकेश पटेल, किरण चौहान, राजनंदिनी, शालिनी मौर्य, चंपाकली धुर्वे, प्रीति जाधव आदि ने किया। संचालन माधुरी कुंडल ने किया। मालूम हो कि आधार सिंह चौहान के सैध्दांतिक और किताबी ज्ञान की बदौलत ही कई विद्यार्थियों ने ऊंचे मुकाम हासिल किए। कुछ विद्यार्थी देश में ही बड़े पदों पर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं तो कुछ विद्यार्थी विदेश में बड़ी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। ये विद्यार्थी अब भी आधारसिंह चौहान के संपर्क में रहते हैं।