Indore News: फिर दमक उठा इंदौर के 276 वर्ष पुराने राजवाड़ा का वैभव, आज होगा लोकार्पित
Indore News: आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे लोकार्पण, 1801 से 1984 तक तीन बार लग चुकी है राजवाड़ा में आग।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 13 Feb 2023 09:51:52 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Feb 2023 09:51:52 AM (IST)

Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीर्णोद्धार के बाद इंदौर का राजवाड़ा 276 वर्ष बाद फिर राजसी वैभव के साथ सजकर तैयार है। वहीं आस्था का केंद्र गोपाल मंदिर भी अपनी दिव्यता के साथ जगमगा उठा है। सोमवार शाम चार बजे इनका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
इतिहासकार सुनील मतकर के अनुसार, राजवाड़ा का निर्माण वर्ष 1747 में मल्हारराव होलकर ने शुरू करवाया था। वर्ष 1801 में राजवाड़ा का दक्षिणी भाग जल गया था, जिसे वर्ष 1811 में दुरुस्त करने का कार्य शुरू हुआ, जो वर्ष 1834 में पूरा हुआ। दूसरी बार 1934 में इसकी ऊपरी दो मंजिलों में आग लगी। 1984 के दंगों में तीसरी बार राजवाड़ा आग की भेंट चढ़ा था। वर्ष 2015 में दक्षिणी भाग की पहली मंजिल की छत गिरी थी।
गोपाल मंदिर की छत पर चले थे हाथी
इतिहासकार शर्वाणी बताती हैं कि गोपाल मंदिर का निर्माण होलकर राजवंश की कृष्णाबाई होलकर ने वर्ष 1832 में करवाया था। काले बेसाल्ट पत्थर से बने इस मंदिर की छत कितनी मजबूत है, इसका परीक्षण करने के लिए छत पर दो हाथी चलवाए गए थे। यहां का मंडप 30 चौकोर स्तंभों पर आधारित है।
यह है खास
- 26 करोड़ की लागत से हुआ का जीर्णोद्धार
- 2018 में शुरू हुआ था संरक्षण कार्य
- 1.5 करोड़ रुपये में तैयार हुआ लाइट एंड साउंड शो
- 500 घनमीटर लकड़ी से इसकी खूबसूरती को दोबारा निखारा
- 6 राज्यों के कलाकारों ने राजवाड़ा के नवीनीकरण में किया कार्य
- 318 फीट लंबाई और 232 फीट चौड़ाई है राजवाड़ा की