Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहचाने जाने वाले इंदौर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर पटरी से उतरने लगी है। शहर में अब सड़कों पर कचरा नजर आने लगा है। शिकायत मिली है कि कई क्षेत्रों में सफाईकर्मी समय पर पहुंचते ही नहीं है। सफाई व्यवस्था चरमराने की खबरें अधिकारियों तक भी पहुंच रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
हालांकि निगमायुक्त ने गुरुवार को ही समीक्षा बैठक में बिगड़ती सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि आने वाला समय त्यौहारी सीजन है। ऐसे में इंदौर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना जरूरी है।
स्वच्छ सर्वे के बाद से चल रही है लापरवाही
करीब दो माह पहले स्वच्छ सर्वेक्षण दल ने इंदौर का दौरा किया था। उस वक्त पूरे इंदौर शहर को चकाचक कर दिया गया था। अधिकारी भी सुबह के वक्त निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर नजर बनाए रखते थे। सर्वेक्षण दल करीब एक सप्ताह इंदौर में ठहरा था। इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद थी लेकिन दल के लौटते ही व्यवस्था चरमराने लगी है।
मेनरोड़ पर ठीक, गलियों में हालत खराब
खास बात यह है कि कालोनियों और रहवासी क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर तो सफाई व्यवस्था फिर भी ठीक है लेकिन गलियों में इसका हालत अत्यंत खराब है। रहवासियों का कहना है कि गलियों में कई दिनों तक सफाई ही नहीं होती है। यही स्थिति डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों का भी है। बड़े स्तर पर शिकायतें मिल रही हैं कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन कई इलाकों में पहुंचते ही नहीं हैं। ऐसे में रहवासियों को घर में कचरा रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
त्यौहार पर बिगड़ेंगे हालात
आगामी त्यौहारी मौसम में शहर की सफाई व्यवस्था और बिगड़ने की आशंका है। दीपावली के मौके पर बड़े पैमाने पर घरों की सफाई होती है। ऐसे में कचरा भी सामान्य के मुकाबले ज्यादा ही निकलता है। गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों से सतत निगरानी रखने को कहा गया है।