Indore News: फिर शुरू हुआ उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन का आवंटन, बुलाए आवेदन
महिला मुखिया नि:शुल्क गैस कनेक्शन के लिए संबंधित नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय जाकर निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकती हैं।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 23 Aug 2021 02:25:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Aug 2021 02:25:38 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore News। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तर्गत रसोई गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया फिर शुरू की गई है। जिले में जिन गरीब परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन परिवारों की महिला मुखिया नि:शुल्क गैस कनेक्शन के लिए संबंधित नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय जाकर निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकती हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आवेदन के साथ मुखिया महिला की परिवार समग्र आइडी, सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, महिला मुखिया की बैंक पासबुक की छायाप्रति, जिसमें आइएफएससी कोड एवं बैंक अकांउट दर्ज हो देना होगा। साथ ही महिला मुखिया का पासपोर्ट साइज का एक फोटो दस्तावेजों के साथ एजेंसी पर जमा कर आवेदन कर सकते हैं। इस तरह उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उद्देश्य उन गरीब परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराना है जो गैस कनेक्शन नहीं ले सकते। उनके पास इतना पैसा भी नहीं होता कि वे कनेक्शन के लिए डिपाजिट कर सकें।
गैस कनेक्शन न होने से गरीब और मजदूर परिवार की महिलाओं को चूल्हे पर लकड़ी या स्टोव पर केरोसिन से खाना बनाना पड़ता है। चूल्हे पर खाना बनाने से धुएं के कारण उनकी आंखें और फेफड़े खराब होते हैं। इससे प्रदूषण भी होता है। गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना शुरू की है। कुछ साल पहले जब योजना शुरू हुई थी तब इंदौर जिले में कई गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया था। बीच में योजना के तहत गैस कनेक्शन देना बंद कर दिए गए थे, लेकिन एक बार फिर इसे शुरू किया गया है।