नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। यातायात सुधार के लिए लंबी दूरी की बसों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित किया गया है। बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। प्रशासन के इस निर्णय को लेकर टूरिस्ट बस संचालक कलेक्टर के पास पहुंच गए हैं।
संचालकों का कहना है कि प्रतिबंध के बीच बारात और पिकनिक के लिए बसों को शहर के बीच लोगों के घरों तक कैसे पहुंचाएं। मामले में बस संचालकों ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर टूरिस्ट बसों को छूट देने की मांग की है। टूरिस्ट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्रीलाल परमार अनिल भावसार का कहना है कि टूरिस्ट परमिट की बसों को शहर में प्रवेश देना चाहिए ताकि व्यापार आसानी से चल सके।
बसों की गफलत से उलझा मधुमिलन चौराहा, फंसे रहे वाहन
मधुमिलन चौराहा आए दिन लगने वाले जाम के कारण चर्चा में रहता है। दरअसल, नगर निगम चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य कर रहा है। इसकी वजह से यहां आए दिन जाम लग रहा है। सरवटे बस स्टैंड से आने वाली बसें गुरुवार को चौराहे के लिए आफत बनीं।
दोपहर में डेढ़ से ढाई बजे तक चौराहे पर वाहन फंसे रहे। सरवटे बस स्टैंड से आने वाली बसें छावनी तरफ जाने से चौराहे पर जाम की स्थिति बनी। इससे मधुमिलन चौराहे से छावनी चौराहे तक यातायात पूरी तरह चोक रहा। वहीं स्कूली बसों के आने से जाम की समस्या और बढ़ गई।
वहीं रीगल, शिवाजी वाटिका, सरवटे बस स्टैंड से आने वाले मार्ग पर सैकड़ों वाहन बुरी तरफ फंसे रहे। जोन के एसीपी हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते आए दिन जाम की समस्या हो रही है।