इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। लाकडाउन में नामी कलाकारों से कहीं ज्यादा परेशानी नवोदित कलाकारों को आई हैं। ऐसा नहीं कि खालीपन का शिकार केवल नौकरीपेशा वाले ही हुए बल्कि कलाकारों को भी जद्दोजहद करना पड़ी। ऐसे में मुझे यह बात समझ में आ गई कि फिल्म इंडस्ट्री में यदि बने रहना है तो सतत नजर आना जरूरी है। चूंकि शूटिंग आदि नहीं हो रही थी और मुझे नजर में भी बने रहना था तो मैंने वीडियो एलबम बनाना शुरू किया और यह कोशिश रंग लाने लगी। यह कहना है मॉडल व एक्टर सिमर खैरा का। इंदौर के ही रहने वाले सिमर इन दिनों अपने पंजाबी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में शहर आए हुए हैं।
सिमर खैरा शहर में पंजाबी गीत 'नीट चखणी" गीत की शूटिंग कर रहे हैं। प्रेम और दोस्ती के ताने-बाने को लेकर तैयार किए जा रहे इस गीत में सिमर न केवल अभिनय कर रहे हैं बल्कि गायक भी वे ही हैं और निर्देशन भी उनका ही है। सिमर का मानना है कि अभिनय, नृत्य, गायन सभी का ज्ञान होना जरूरी है और मुझे भगवान से मिले इस तोहफे का फायदा लाकडाउन व उसके बाद ज्यादा मिला। जब मैं अपनी इस कला के बल पर कला जगत में बना रह सका।
करियर के शुरुआती दौर के बारे में सिमर कहते हैं कि उन्हें केवल इतना पता था कि भविष्य में उन्हें पर्दे पर नजर आना है लेकिन किस पर्दे पर और किस तरह इसका ज्ञान नहीं था। इसलिए शुरुआत माडलिंग से की। पंजाबी होने कारण कद-काठी बेहतर रही और इसलिए 14 साल की उम्र में ही मिस्टर एंड मिस इंदौर कांटेस्ट में भाग ले लिया। 2014 में फिर इसी कांटेस्ट में भाग लिया और बेस्ट फिजिक का खिताब जीता। इसके बाद मुंबई का रुख किया और सीरियल बहू बेगम, विघ्नहर्ता श्रीगणेशा, क्राइम पेट्रोल में अभिनय किया और बाद में पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय करने का मौका मिला।