नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore News। प्रतिवर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) का आयोजन किया जाता है। जीएसएमए द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस वर्ष 26 फरवरी से 29 फरवरी तक बार्सिलोना आयोजित हुआ। इस आयोजन में कई देशों के टेक एक्सपर्ट्स, बिजनेस टायकून और अपने क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करने वाले लोगों ने भाग लिया।
दुनिया के नामी दिग्गजों के बीच शहर की विनीता राठी ने भी भाग लिया और देश का प्रतिनिधित्व किया। एक निजी कंपनी की सीईओ विनीता राठी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वक्ता के रूप में शामिल हुईं। विनीता राठी ने इस वैश्विक मंच पर फिनटेक फ्यूजन एआई और फिनटेक प्रोग्राम में उभरती शक्तियों के बारे में चर्चा की। साथ ही डिजिटल परिवर्तन, उद्योग 4.0 और मोबाइल प्रौद्योगिकी के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार व्यक्त किए।
विनीता राठी ने कहा कि एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना में शामिल होना और पूरी दुनिया के सामने इंडस्ट्री के बारे में अपने दृष्टिकोण को साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक यादगार अनुभव था कि हम अपने तकनीकी नवाचार को प्रदर्शित करें और तकनीक के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएं। फिनटेक इंडस्ट्री इस वक्त ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। डिजिटलाइजेशन, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ गेमिंग और सोशल कामर्स भी इसे प्रभावित करते हैं।
फिनटेक कंपनियों को लगातार दौड़ में बने रहने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सतत नवाचार की आवश्यक्ता है। खासतौर पर जनरेटिव एआइ जो अगले दशक में पूरे उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह क्रांतिकारी बदलाव पूरी दुनिया पर प्रभाव डालने और बाजार के परिदृश्य को नया आकार देने के लिए तैयार है। इस लगातार बदलते वातावरण में राजस्व के अवसरों की खोज करना और रणनीतियों को सक्रिय रूप से लागू करना महत्वपूर्ण है।