
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में विभिन्न लोगों के गुम और लूटे गए मोबाइल वितरित किए गए। विभिन्न कंपनियों के ये फोन पुलिस द्वारा ढूंढे गए हैं । क्राइम ब्रांच ने रविवार को 558 लोगों को काल कर आवेदकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी और आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के हाथों वितरण करवाया। आवेदकों ने सिटीजन काप पर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस का दावा है कि बरामद फोन की कीमत दो करोड़ रुपये है।पुलिस ने इनको 11 राज्यों से ढूंढा है।
Indore News: वीडियो देखिये, मोबाइल की सेल नहीं, पुलिस का कंट्रोल रूम है, पढ़िये क्या है मामला#indorenews #mpnews #crime #Naidunia https://t.co/AieSkkuo6i pic.twitter.com/MJbw5KkV5x
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 12, 2023
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक आवेदक द्वारा शिकायत करते ही क्राइम ब्रांच की साइबर सेल तकनीकी जांच शुरु कर देती है। आइएमईआइ के माध्यम से ट्रैक करने पर पता चला कि गुम फोन छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, बिहार, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 11 राज्यों में चलते पाए गए हैं। पुलिस ने सभी आवेदकों को मोबाइल मिलने की सूचना कर दी थी। रविवार को उनसे आइडी कार्ड लिया और उन्हें मोबाइल सौंपा।
क्राइम ब्रांच ने रविवार को 558 लोगों को काल कर आवेदकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी और आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के हाथों वितरण करवाया। #indorenews #crime #indorepolice #Naidunia https://t.co/AieSkkuo6i pic.twitter.com/0aFhIut0hY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 12, 2023
लूट के फोन भी गुम बताए
क्राइम ब्रांच ने जो फोन बांटे उसमें कुछ आवेदक ऐसे थे जिनके साथ लूट की घटनाएं हुई थी। थानों में उनसे गुम होने के आवेदन ले लिए गए थे। परेशान होकर आवेदकों को सिटीजन काप शिकायत करना पड़ी। कई फोन दुकानदारों से बरामद हुए हैंं, जिन्होंने बदमाशों से सस्ते दामों पर खरीदे थे।
पुलिस का दावा है कि बरामद फोन की कीमत दो करोड़ रुपये है।पुलिस ने इनको 11 राज्यों से ढूंढा है।#indorenews #indorepolice #crime #Naidunia https://t.co/AieSkkuo6i pic.twitter.com/CsSxZS5Quz
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 12, 2023
ऐसे करें शिकायत
डीसीपी(अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक प्ले स्टोर से सिटीजन काप एप डाउनलोड कर लें। इसमे खोई/चोरी वस्तु का चुनाव करें। बिल,थाने से मिले आवेदन को अपलोड कर वैकल्पिक नंबर भी दर्ज कर दें। शिकायत नंबर सेव करें ताकि मोबाइल मिलने पर आपको सूचित किया जा सके।