नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। इंदौर में एक महिला ने अपने पति को अन्य युवती के साथ पकड़ लिया। महिला ने नशे में धुत पति की सड़क पर ही पिटाई शुरू कर दी। उसने पिटाई का वीडियो बनवाया और पति के कपड़े भी उतार दिए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों को ढूंढ रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक घटना स्कीम-78 की बताई जा रही है। वीडियो में युवक सड़क पर लेटा है और महिला उसकी पिटाई कर रही है। महिला के साथ दो युवक है जो उसकी मदद कर रहे हैं।
गुस्से में महिला अनर्गल शब्दों का प्रयोग भी कर रही है। पिटने वाला युवक नशे में धुत है। पिटते हुए महिला उसके कपड़े भी उतार रही है। एडीसीपी के अनुसार दोनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाने में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।
इधर... पुलिसकर्मियों से हुज्जत युवक-युवतियों पर केस
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से हुज्जत करने पर खजराना पुलिस ने युवक-युवतियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा लगा दी। कार चालक शराब के नशे में था। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ। खजराना पुलिस के मुताबिक वाकया स्टार चौराहा का है।
एएसआई दिनेश सरगैया ने वाहन चेकिंग के दौरान कार (एमपी 09डब्ल्यूएच 8165) को रोका था। कार में युवक और युवतियां बैठी थीं। ब्रिद एनालाइजर से चेक करने पर चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने कार की चाबी निकाल ली।
कार सवार युवक-युवती, महिला ने पुलिसकर्मियों से विवाद किया। एसआइ से अभद्रता की और कहा कि गर्भवती पर हाथ उठाया है। मामले में माफीनामा लेकर मामला रफादफा कर दिया था। वीडियो आने के बाद मंगलवार रात केस दर्ज किया गया।