Indore News: बिना डाक्टरी सलाह के किशोर ने मुंहासों पर लगाई क्रीम, शरीर पर फैला इन्फेक्शन
Indore News: अस्पतालों में प्रतिदिन एक-दो केस इस समस्या को लेकर आ रहे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 11:37:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jul 2023 02:34:24 PM (IST)

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 15 वर्षीय किशोर ने मुंहासे होने पर बाजार से क्रीम खरीदी और उपयोग किया। इसका असर यह हुआ कि दो दिनों में उसके पूरे शरीर पर फंगल इन्फेक्शन हो गया। स्वजन ने डाक्टर से उपचार करवाया। विशेषज्ञों के मुताबिक, जो क्रीम उपयोग की जाती है, उसमें स्टेरायड की तीव्रता काफी अधिक होती है। अस्पतालों में प्रतिदिन एक-दो केस इस समस्या को लेकर आ रहे हैं, वहीं बच्चों के साथ ही युवाओं में भी इन क्रीमों का खराब असर नजर आ रहा है।
दूसरे केस में 22 वर्षीय युवक को जांघ पर फंगल इन्फेक्शन हो गया था। इस पर उसने मेडिकल पर जाकर क्रीम और दवा ली। इससे युवक को थोड़ा आराम महसूस हुआ, लेकिन धीरे-धीरे इन्फेक्शन पूरे पैर में फैल गया। वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। इन्फेक्शन के कारण जगह-जगह से खून भी निकल रहा था।
Indore News: इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन का खतरा सबसे अधिक
वर्षा के दिनों में कपड़े गीले हो जाने से सबसे ज्यादा फंगल इन्फेक्शन होता है। स्टेरायड युक्त क्रीम का उपयोग लोग इससे बचाव के लिए करते हैं, लेकिन दो दिन बाद इसका विपरीत परिणाम सामने आता है। इनसे यह इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल जाता है। फंगल इन्फेक्शन में रिंग के आकार में एक गोला बन जाता है। इसमें चारों तरफ पपड़ी जमी होती है, जबकि बीच में खाली एरिया होता है। वहीं कई मामले में स्टेरायड क्रीम के उपयोग से सामान्य फंगल क्रीम भी असर करना बंद कर देती है।
बिना सलाह के नहीं लें क्रीम व दवाई
बिना डाक्टर की सलाह से उपयोग किए जा रहे क्रीम से लोगों को शुरुआती दिनों में लगता है कि फायदा हो रहा है, लेकिन बाद में इन्फेक्शन दोगुनी गति से फैलता है। ऐसे कई मरीज हमारे पास आते हैं, वहीं ऐसे मरीजों को ठीक होने में भी ज्यादा समय लगता है। इसलिए हमेशा डाक्टरों की सलाह के बाद ही किसी क्रीम या दवा का उपयोग करना चाहिए।
- डा. शिखा मंडलोई, चर्म रोग विशेषज्ञ