इंदौर में क्रिकेट सट्टे का अनोखा मामला, सटोरियों ने बना रखी थी खुद की महिला लीग, यू-ट्यूब पर होती थी लाइव स्ट्रीमिंग, मैच फिक्स
इंदौर में क्रिकेट सट्टे का नया मामला सामने आया है। खिलाडि़यों को रुकने,खाने की व्यवस्था के साथ प्रति मैच के हिसाब से फीस भी दी जाती थी।सट्टा एप(वनएक्स)प्ले स्टोर पर भी रजिस्टर्ड है। सटोरियों को मोबाइल पर डाउनलोड करवा कर सट्टा लगवाता था। पुलिस आरोपित सिद्धार्थ निवासी नजफगढ़ दिल्ली की तलाश कर रही है।
Publish Date: Thu, 29 May 2025 06:04:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 May 2025 06:23:03 PM (IST)
इंदौर पुलिस ने पकड़ा क्रिकेट का सट्टा। - सांकेतिक तस्वीर।HighLights
- सटोरियों का कारनामा देख पुलिस भी है हैरान।
- एप-अकाउंट्स और मास्टर माइंड की तलाश।
- विदेशों तक फैला हुआ है सट्टे का ये कारोबार।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। क्रिकेट के सट्टे का अनोखा केस सामने आया है। सटोरियों ने खुद की महिला क्रिकेट लीग बना रखी थी।मैच का लाइव स्ट्रिम से यूट्यूब पर प्रसारण करवाया जाता था। इसकी लिंक सट्टा एप पर जाती थी।इससे देश-विदेशों में सट्टा लगवाया जा रहा था। सटोरियों के खिलाड़ी और भी फिक्स रहते थे।
![naidunia_image]()
- मामला राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत ट्रेजर टाउन(बिजलपुर) का है।
- आरोपित अनुराग दलाल निवासी मुनिरका कुंज दीनदारपुर(दिल्ली) है।
- अनुराग एक माह से टर्फ पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच आयोजित करवा रहा था।
- इसका नाम ''फीमेल इंडोर क्रिकेट लीग''रखा गया था।
- इसका अंतरराष्ट्रीय व आइपीएल मैच की तरह यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी करवाया जा रहा था।
- एवं वनएक्स सट्टा एप के माध्यम से आनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था।
- गिरोह का सरगना दिल्ली का सिद्धार्थ राय है।
- सके तार देश-विदेश से सटोरियों से जुड़े है।रोजना लाखों रुपये की हारजीत होती थी।
- डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक सिद्धार्थ ने करीब डेढ़ महीने पूर्व कालोनी में रहने वाले मंगेश से एक लाख रुपये माह पर छत किराये पर ली थी।
- उसने दिल्ली,नागपुर,हरियाणा,पंजाब के विभिन्न क्लबों में खेलने वाली युवतियों की टीमें गठित की।
बैट-बाॅल और स्टम्प जब्त, खिलाड़ी बोली मैच फिक्स
- आरोपित अनुराग को 30 हजार रुपये माह पर नौकरी पर रखा गया था।
- उसने लाइव प्रसारण के लिए कैमरे का सेटअप भी तैयार कर लिया था।
- अनुराग मैच के दौरान सिद्धार्थ के संपर्क में रहता था।
- सिद्धार्थ से मिले निर्देश खिलाड़ियों तक पहुंचाता था।
- सिद्धार्थ खिलाड़ियों को आउट होने,रन न बनाने,कमजोर बालिंग के निर्देश देता था।
- एसआई विकास शर्मा के मुताबिक खिलाड़ियों ने बताया कि कईं बार उन्होंने इस बारे में पूछा पर अनुराग ने विज्ञापन का बहना बनाकर टाल दिया।
- पुलिस ने मौके से मोबाइल,सिमकार्ड,नकदी,सीपीयू,मानिटर,कैमरे,कैमरा स्टैंड,राऊटर,बैट,बाल,स्टम्प सहित गैजेट्स जब्त किए है।
- पुलिस को शुरुआत में सट्टे के इस तरिके पर यकीन नहीं हुआ।
- रातभर जांच करने के बाद केस दर्ज किया।
- डीसीपी के अनुसार खिलाड़ियों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।
- अनुराग और सिद्धार्थ पर गैम्बलिंग एक्ट की धारा में कायमी की है।