इंदौर-पटना को मिली मंजूरी, 20 से चलेगी ट्रेन
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ।)। इंदौर से पटना को जोड़ने वाली इंदौर-पटना राजेंद्र नगर द्विसाप्ताहि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 10 Oct 2020 08:06:15 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Oct 2020 08:06:15 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर से पटना को जोड़ने वाली इंदौर-पटना राजेंद्र नगर द्विसाप्ताहिक और स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को अनुमति मिल गई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09313 सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार, जबकि गाड़ी संख्या 09321 शनिवार को संचालित होगी। इनका संचालन 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक होगा। दोनों ट्रेन 23 कोच से संचालित होगी। गौरतलब है कि इंदौर पटना ट्रेन की इंदौर में काफी मांग रहती है। पूरे साल ही इस ट्रेन में वेटिंग रहती है। जनरल कोच में यात्रियों को बैठाने के लिए आरपीएफ की मदद लेनी होती है।