नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राऊ क्षेत्र में यूनाइटेड ऑटो सर्विस के पेट्रोल पंप पर जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई। यहां डीजल में पानी की मिलावट, मांप में कमी और उभोक्ता सुविधाओं का अभाव हाेने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर पंप को सील कर दिया। पंप के भूमिगत टैंक में संग्रहित डीजल का वाटर टेस्टिंग पेस्ट द्वारा परीक्षण करने पर 22 लीटर पानी मिला पाया गया। विगत माह रतलाम जिले में सीएम के कार्यक्रम में शामिल गाड़ियों में डीजल की अपेक्षा पानी डालने पर गाड़िया बंद हो गई थी। इसके बाद से ही पंपों की जांच की जा रही है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने राऊ स्थित यूनाइटेड आटो सर्विस पंप की जांच प्रबंधक प्रिंस टूटेजा की उपस्थिति में की। जांच के दौरान नोजल से पांच लीटर डीजल की माप लेने पर करीब 22 एमएल कम पाया गया। जांच टीम ने पाया कि नोजल से कम मात्रा में डीजल दिया जा रहा था।
वहीं स्टाक में 451 लीटर डीजल का अंतर भी पाया गया, जो निर्धारित मानकों से अधिक था। पंप को सील कर 890 लीटर डीजल जब्त किया गया। वहीं नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी कल्पना परामानिक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी महादेव मुवेल ने बताया कि मानक स्तर पर नोजल से डीजल प्रदान नहीं करने के संबंध में नापतोल शाखा को जांच के लिए लिखा जा रहा है।
पेट्रोल पंप परिसर में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) सेंटर नहीं संचालित हो रहा था।इसके अलावा पीने का पानी, फस्र्ट एड बाक्स में पर्याप्त दवाएं भी नहीं पाई गई।पंप पर शौचालय भी सही नहीं मिले।वहीं उपभोक्ताओं को पेट्रोल में इथेनॉल मिलावट की जानकारी प्रदर्शित नहीं हो रही थी।
जिले में सभी पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश विगत दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए थे। इसके बाद ही पंपों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें डीजल-पेट्रोल मानक स्तर का प्रदान करने, पानी की मात्रा, पंपों पर जल भराव, स्वच्छ पाने का पानी, हवा भरने की मशीन, जरूरी जेनेरिक दवाईयां के साथ महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग टायलेट का निरीक्षण किया जा रहा है।
जांच के दौरान डीजल की गुणवत्ता, माप और उभोक्ता सुविधाओं के कई मानक गंभीर रूप से उल्लंघित पाए गए है। डीजल में पानी मिलना भी पाया गया। मौके से 890 लीटर डीजल जब्त कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। पंप को न्यायालय के आदेश तक सील किया गया है।
- एमएल मारू, जिला आपूर्ति नियंत्रक