इंदौर में काला धन सफेद करने वाली महिला बैंक मैनेजर पर इनाम घोषित
महिला बैंक मैनेजर विनीशा चांडक पर सट्टा माफिया और उसके मददगारों के साथ मिलकर काला धन सफेद करने का आरोप लगा है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 04 Nov 2020 02:47:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Nov 2020 02:51:07 PM (IST)
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने बुलढाणा को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर विनीशा चांडक पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। विनीशा पर सट्टा माफिया और उसके मददगार दाल, चावल व कॉटन कारोबारियों से मिलकर कालेधन को सफेद करने का आरोप है। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पिछले दिनों डिलीवरी बॉय राजेश विनोद पटीदार और दर्जी राजेशसिंह तंवर की शिकायत पर गौरव काकानी, नितिन खंडेलवाल, सचिन खंडेलवाल और मनोज खंडेलवाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था।
आरोपी गरीब लड़कों के नाम से खाता खुलवा कर उसमें सट्टे की रकम जमा कर रहे थे। पुलिस ने करोड़ों रुपए का ट्रांसफर पकड़ लिया। जांच में यह बात सामने आई थी की विनिशा भी इस गिरोह से मिली है। आरोपी गौरव उसके खुलवाए फर्जी खातों में रुपए जमा करता था और विनोद व राजेश (खाताधारक) के फर्जी हस्ताक्षर करता था। पुलिस में केस दर्ज होने के बाद विनीशा घर से फरार हो गई। News Updating...