Indore Police: मुकेश मंगल, इंदौर। अड़ीबाजी, लूट ,हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में खुले घूम रहे अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के आदेश के बाद चारों जोन के डीसीपी ने सौ से ज्यादा अपराधियों की रिपोर्ट तैयार की है। 50 से ज्यादा को कोर्ट ने पुलिस के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद ऐसे अपराधियों पर सख्ती के निर्देश दिए थे जो जमानत लेकर पुन: अपराधिक घटनाओं में लिप्त हो गए। सीएम के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने सौ से ज्यादा अपराधियों की कुंडली बना ली, जिन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है, लेकिन कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गए। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 437,438,439 के तहत कोर्ट में आवेदन लगा दिए।
पुलिस के आवेदनों पर सुनवाई कर कोर्ट ने करीब 50 अपराधियों को नोटिस जारी कर दिए हैं।
जोन-1 में डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक करीब करीब 19 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। सूची में ड्रग पैडलर, प्राणघातक हमला, लूट, अवैध वसूली के आरोपित शामिल है। मल्हारगंज, आजाद नगर, सदर बाजार के कई आरोपित शामिल है।
जोन-2 एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक 15 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आवेदन लगाए है। पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर कोर्ट से फाइलें निकलवाई हैं। जमानत निरस्त करने के लिए आवेदन लगा दिए है।
जोन-3 में पुलिस ने छह आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की है। डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक हीरानगर, बाणगंगा थाना क्षेत्र के आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आवेदन लगाए है।
जोन-4 में पुलिस ने 40 से ज्यादा अपराधियों के विरुद्ध आवेदन पेश किए है। इसमें चंदन नगर, रावजी बाजार, भंवरकुआं और द्वारकापुरी के कईं अपराधी शामिल है।
सीआइडी डीजीपी ने पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के बयान के तत्काल बाद सीआइडी और इंटेलिजेंस विभाग भी सक्रीय हो गया। विशेष पुलिस महानिरीक्षक(सीआइडी) जीपीसिंह ने 17 दिसंबर को पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जमानत निरस्त के लिए चिन्हित किए अपराधियों की रिपोर्ट मांग ली।
गैंगस्टर की भी कुंडली बना रहा इंटेलिजेंस विभाग
गंभीर मामलों में छुटे अपराधियों पर कार्रवाई के साथ-साथ इंटेलिजेंस ने गैंगस्टर की कुंडली बनाना शुरू कर दी है। एजेंसी ने छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर शाकिर चाचा और उसके शूटर की फाइल तैयार की है। कार्रवाई गोपनीय इनपुट के बाद शुरू की गई है।