नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Crime News)। इंदौर में राजेंद्र नगर पुलिस ने दानिश खान निवासी जूना रिसाला के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। एक युवती ने उसके खिलाफ शिकायत की है। युवती का कहना है दानिश से 27 अप्रैल 2024 को एक कार्यक्रम में मिली थी। इसके बाद दोस्ती हो गई और सोशल मीडिया पर बात करने लगे।
आरोपित ने उसे एक रिश्तेदार के घर जाने के बहाने विजय नगर स्थित होटल ले गया। शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में वह इन फोटो और वीडियो के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर अब तक चार लाख रुपये ले चुका है।
आरोपित ने कई बार युवती के साथ संबंध बनाए और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने लगा। पुलिस ने दानिश खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 64(2)(एम) और 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर एक अन्य मामले में गांधी नगर पुलिस ने विकास सिसोदिया निवासी समर्थ कालोनी गोमटगिरी पर गवाह को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है।
इधर... वनकर्मी और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस
इंदौर में कनाड़िया पुलिस ने वनकर्मी मानसिंह खराड़ी और उसकी पत्नी मनीषा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दंपती पर मकान का सौदा कर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। टीआई सहर्ष यादव के मुताबिक अलका पाटिल द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। उसने पुलिस को बताया कि मानसिंह से उसके मकान का सौदा 55 लाख में किया था। अनुबंध करवा कर 32 लाख रुपये एडवांस दिए थे। बाद में रजिस्ट्री नहीं की गई।