Indore पुलिस ने निकाली बदमाशों की हवाबाजी, लगवाई उठक-बैठक और कहलवाया- गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है
एमपी के इंदौर में एक मामला सामने आया है जहां देर रात कुछ बदमाश गलियों में तलवार लहराते हुए घूमते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर अपलोड भी किया। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है।
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 06:40:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 06:40:59 PM (IST)
पुलिस ने निकाली बदमाशों की हवाबाजी। (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हथियारों का प्रदर्शन कर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने अपने तरीके से सबक सिखाया है। पुलिस ने तलवार के साथ गिरफ्तारी ली और उठक-बैठक भी लगवाई। कान पकड़ कर माफी मांगी और कहा गुंडागर्दी पाप, पुलिस हमारी बाप है।
तेजी से वायरल हो रहा था वीडियो
मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। दो बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें तलवार लेकर नजर आ रहे युवक अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार रात यश पुत्र प्रदीप यादव निवासी लाभम रेसिडेंसी मुसाखेड़ी और संजय उर्फ राहुल पुत्र संदीप महोरिया निवासी गुलमोहर परिसर बिचौली हप्सी की पहचान कर ली। उनके साथी अनिल पुत्र देवा डाबर निवासी हरिओम पन्ना नगर को भी पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। रात में उनका क्षेत्र में जुलूस निकाला गया।
फरार बदमाश का भी वीडियो आया सामने
खजराना थाना से फरार आरोपित भय्यू उर्फ सूरीला का एक वीडियो सामने आया है। सूरीला क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश है और उसका गिरफ्तारी के दौरान पांव भी टूट चुका है। फिलहाल वह समझौता के लिए धमकाने के प्रकरण में फरार चल रहा है। वायरल वीडियो में सूरीला अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ नजर आ रहा है।