नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआईसी सदस्य जीतू यादव और वार्ड 65 से पार्षद कमलेश कालरा दोनों ने बुधवार शाम भाजपा नगराध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के जरिए अपना जवाब पार्टी कार्यालय भेजा है।
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दोनों के जवाब मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा। संगठन संभवत: गुरुवार को यादव और कालरा दोनों से अलग-अलग चर्चा करेगा। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जवाब के बारे में पूछने पर रणदिवे ने कहा कि यह गोपनीय विषय है इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।
इधर सूत्रों ने बताया कि यादव और कालरा दोनों ही ने तीन-तीन पेज के जवाब संगठन को सौंपे हैं। यादव ने जवाब में घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि वायरल हो रहे ऑडियो की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए। जबकि कालरा ने अपने जवाब में कहा है कि मैं पार्षद हूं।
निगम के कर्मचारी ने कहा था कि मैं पार्षद का काम नहीं करूंगा। इसलिए मैं आक्रोशित हो गया था। कालरा ने अपने जवाब में मां, पत्नी और बेटे के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए इसमें जीतू यादव के शामिल होने का आरोप लगाया है।
एमआइसी सदस्य और पार्षद के बीच विवाद को चलते हुए एक सप्ताह होने आया है, लेकिन अब तक पार्टी का कोई बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नहीं आया है। शनिवार को कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पर उनके बेटे के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के साथ ही कालरा और यादव के बीच हुई बातचीत के तीन-चार ऑडियो वायरल हो रहे हैं।
जीतू यादव और कमलेश कालरा दोनों के जवाब मिल गए हैं। संगठन इनका विश्लेषण करने के बाद निर्णय लेगा। - गौरव रणदिवे, भाजपा नगराध्यक्ष
जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी। इस ऑडियो में कालरा यतिंद्र यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ।
इसके बाद शनिवार को 50-60 असामाजिक तत्वों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पहुंचकर उनके स्वजन के साथ बदसलूकी की थी। इन्हीं लोगों में से कुछ ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था।