Indore Special Train: इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, आज रात को होगी रवाना
इंदौर-हावड़ा के बीच स्पेशल किराए के साथ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 08:17:50 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Apr 2024 02:55:57 PM (IST)
इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन Indore Special Train: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गर्मी की छुट्टी और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल ने इंदौर-हावड़ा के बीच स्पेशल किराए के साथ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बुकिंग शुरू होते ही सेकंड एसी में आरसी आ गया है, वहीं थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में सीटें उपलब्ध हैं।
इंदौर-हावड़ा स्पेशल (09335 ) ट्रेन शुक्रवार रात 10.30 बजे
इंदौर से रवाना होगी और रविवार सुबह छह बजे
हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह हावड़ा से रविवार शाम 5.40 बजे चलकर मंगलवार रात 12.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 15 स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।