Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भोपाल मंडल में लिए एक सप्ताह के मेगा ब्लाक के कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। 28 दिसंबर से रेलवे ने संत हिरदाराम (बैरागढ़) स्टेशन पर मेगा ब्लाक लिया है। इस कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रतलाम मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के रामगंजमंडी-भोपाल के बीच ब्रांडगेज रेल लाइन कार्य के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली व इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड में बरलई-लक्ष्मीबाई नगर के बीच दोहरीकरण के लिए ब्लाक लिया गया है। इस कारण पहले से ही कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो कई परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इनमें भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, हैदराबाद-हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस, वाराणसी-गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस, नागपुर-जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलुपर एक्सप्रेस, बीकानेर-साई नगर शिर्डी- बीकानेर एक्सप्रेस, हिसार-तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस, फिरोजपुर छावनी-मंडपम-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जयपुर-कर्नूल सिटी-जयपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-सोगरिया-सावई माधोपुर से चलेगी।