Indore Railway Station: इंदौर-नई दिल्ली और जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी तक डायवर्ट
Indore Railway Station: उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच चल रहे रेल मार्ग दोहरीकरण के कारण रेलवे ने ले रखा है ब्लाक।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 20 Feb 2023 04:20:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2023 04:20:44 PM (IST)

Indore Railway Station: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच चल रहे रेल मार्ग दोहरीकरण के कारण रेलवे ने ब्लाक ले रखा है। इस कारण इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस व इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को वाया फतेहाबाद, रतलाम, नागदा चलाया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया। इससे बाहर के श्रद्धालु खासतौर पर परेशान हो रहे हैं। यात्रियों को ट्रेनें पकड़ने के लिए नागदा जाना पड़ रहा है। इससे अतिरिक्त समय के साथ ही रुपये भी खर्च करना पड़ रहे हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लाक लेना आवश्यक था। इस कारण ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन भी निरस्त
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में खेता सराय-शाहगंज स्टेशन के बीच दोहरीकरण किए जाने के कारण रेलवे ने 24 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। वहीं 27 फरवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमददाबाद स्पेशल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी सात ट्रेनें
- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 20 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी।
- 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस कामाख्या से 22 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ से।
- 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 25 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ से चलेगी।
- 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 19, 22, 24 फरवरी को वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा से चलेगी।
- 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी को वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी।
- 19053 सूरत-मुज्जफरपुर एकसप्रेस सूरत से 24 फरवरी को वाया छपरा-गोरखपुर-मनकपुर-अयोध्या से चलेगी।