Indore Railway Station: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण ब्लाक लिया गया है। इस प्रस्तावित ब्लाक के कारण मंगलवार से वाराणसी से चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस सुल्तानपुर से चलेगी। वहीं, इंदौर से 13 सितंबर को जाने वाली ट्रेन भी सुल्तानपुर तक जाएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 13 अक्टूबर तक सुल्तानपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।
वाराणसी यार्ड की रिमाडलिंग के कारण रतलाम मंडल के इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। इंदौर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली 20414 इंदौर-वाराणसी काशी-महाकाल एक्सप्रेस एक माह सुल्तानपुर तक चलेगी। इंदौर से 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितंबर और 4, 6, 11,13 अक्टूबर को जाने वाली ट्रेन सुल्तानपुर तक चलेगी।
वहीं, वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को चलने वाली 20413 वाराणसी-इंदौर काशी-महाकाल एक्सप्रेस 12, 14, 19, 21, 26 एवं 28 सितंबर और 3, 5, 10 एवं 12 अक्टूबर को सुल्तानपुर से चलेगी। गाड़ी संख्या 20416-20415 इंदौर-वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस सुल्तानपुर पर शार्ट ओरिजिनेट होगी और परिवर्तित मार्ग वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
वाराणसी यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें डा. आंबेडकर नगर (महू) से इंदौर होकर जाने वाली 19305 महू-कामाख्या ट्रेन 14, 21 और 28 सितंबर को और कामाख्या से इंदौर आने वाली ट्रेन संख्या 19306 डायवर्ट रूट अतरौली रोड, जौनपुर, जफराबाद, सुल्तानपुर से चलेगी।