Indore Railway Station : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विभिन्न रेल यात्री संगठनों और रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की मांग आखिरकार रेलवे ने मान ली है। इंदौर से चलने वाली 13 ट्रेनाें में अगले माह से जनरल टिकट मिल सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए सामान्य श्रेणी कोच को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा -
- गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल 1 कोच, 6 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुंम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल1 कोच, 7 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 7 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19323 आंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस, डी6 से डी10 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, डी3, डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 11 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 12973 इंदौर जयपुर एक्सप्रेस डी3 कोच, 6 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा एकसप्रेस डी2, डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
- गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट
तिरुपति बालाजी का ज्येष्ठाभिषेक 3 को
गुमाश्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान में 3 जून को शाम 5 बजे ज्येष्ठाभिषेक किया जाएगा। अभिषेक पवित्र नदियों के जल, दूध, दही, शहद, इत्र के साथ विभिन्न फलों के रस से होगा। इसके लिए स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज शनिवार को इंदौर आएंगे। देवस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी एवं लक्ष्मण पटवा ने बताया कि जेठ माह में भगवान को शीतलता पहुंचाने के लिए प्रतिवर्ष ज्येष्ठाभिषेक किया जाता है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close