Indore Railway Station: सात मंजिला होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, 50 साल की जरूरत को पूरा करेगा भवन
Indore Railway Station: 4.56 लाख वर्गफीट होगा स्टेशन का बिल्टअप एरिया। यात्रियों की सुविधा के लिए रहेगी 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 08:17:59 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Feb 2024 12:04:27 PM (IST)
इंदौर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का लेआट प्लानHighLights
- इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वचुअर्ली इसका भूमिपूजन करेंगे।
- एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार होने वाली इस इमारत में यात्रियों की सुविधा के लिए 26 लिफ्ट और 27 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Railway Station। इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वचुअर्ली इसका भूमिपूजन करेंगे। आने वाले पचास सालों की जरूरत के अनुसार स्टेशन की बिल्डिंग सात मंजिला बनेगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार होने वाली इस इमारत में यात्रियों की सुविधा के लिए 26 लिफ्ट और 27 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
इंदौर रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत के स्थान पर सात मंजिला आधुनिक इमारत आकार लेगी। नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फीट होगा। वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50 हजार वर्गफीट है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शहर की 50 साल की आवश्यकताओं के अनुसार रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इसकी बिल्डिंग सात मंजिला होगी और पहले चरण में 495 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
साल 2027 तक स्टेशन का निर्माण कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इंदौर रेलवे स्टेशन से स्काय वाक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था और वाई-फाई आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी।