Indore Railway Station : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने इंदौर से मुंबई राखी मनाने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाएगी। इसका संचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 10 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 14.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए 11अगस्त को सुबह 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09192 इंदौर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 11 अगस्त को इंदौर से रात 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्जैन, नागदा एवं रतलाम होते हुए 12 अगस्त को दोपहर 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
दो-दो फेरे लगाएगी - मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09069 बांद्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 14.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए 13 अगस्त को सुबह 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09070 इंदौर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 13 अगस्त को इंदौर से रात 21 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा व रतलाम होते हुए 14 अगस्त रविवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। सभी ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गैस लाइन में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
इंदौर। चोइथराम इलाके में शनिवार तड़के घरेलू गैस की पाइप लाइन में आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार चोइथराम इलाके में से गुजर रही अवंतिका गैस की लाइन में अचानक आग लग गई। शहर में जारी वर्षा के बीच अचानक आग लग गई और उसकी लपटें उठने लगीं। आग की लपटें ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन के करीब तक पहुंच गईं थीं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। अवंतिका कंपनी की टीम मामले की जांच कर रही है।