Indore Railway Station: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी के दौरान उज्जैन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली एव डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09331 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को इंदौर से शाम 4.20 बजे चलकर शाम 5.45 बजे उज्जैन होते हुए 22 अगस्त को सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 22 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन शाम 6.35 पहुंचेगी। इसके बाद रात 8.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसी तरह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09333 डा. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को डा. आंबेडकर नगर से शाम 3.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन होते हुए 23 अगस्त को सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर उज्जैन, इंदौर होते हुए रात 9 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इंदौर। श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी के दौरान उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के लिए 21, 22 एवं 23 अगस्त को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल, उज्जैन से 21, 22 एवं 23 अगस्त को रात 10.25 बजे चलकर रात 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल भोपाल से 22, 23 एवं 24 अगस्त रात 1.55 बजे चलकर सुबह 5.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।