Indore Railway Station: प्लेटफार्म नंबर एक और पांच की दूरी होगी कम, रेल मंत्री ने दिए निर्देश
Indore Railway Station: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक व्यवस्थाओं का पैदल अवलोकन किया, इंदौर के आसपास चल रहे रेल प्रोजेक्ट पूरे होने पर इंदौर को मिलेंगी नई ट्रेनें।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 30 Jul 2023 03:54:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Jul 2023 03:54:20 PM (IST)

Indore Railway Station: इंदाैर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अपने पहले इंदाैर दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार सुबह 10.30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक से स्टेशन का अवलोकन शुरू किया। वे प्लेटफार्म नंबर पांच तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान दोनों प्लेटफार्म की दूरी को अधिक बताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को आने-जाने में होने वाली असुविधा से बचाया जा सके।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह विमान द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य स्थानीय नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद रेल मंत्री वैष्णव सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। वे प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
नई लाइन जुड़ने के बाद बढ़ेंगी ट्रेनें
वैष्णव ने कहा कि इंदौर के आसपास कई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। इंदौर-दाहोद, महू-सनावद, इंदौर-मनमाड़ लाइन के पूरा होने पर इंदौर को कई नई ट्रेनें मिलेंगी। सभी प्रोजेक्ट का काम तेज गति से किया जा रहा है। हम समय से पहले सभी प्रोजेक्ट के कार्य पूरे करेंगे। इसके पूरे प्रयास रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं।