Indore Rishikesh Train: इंदौर से योग नगरी ऋषिकेश के लिए आज दूसरी ट्रेन होगी रवाना, पहली ट्रेन रही फूल
Indore Rishikesh Train: सप्ताह में चार दिन ऋषिकेश के लिए लक्ष्मीबाई से मिलेगी ट्रेन। देहरादून के स्थान पर नए साल से योग नगरी ऋषिकेश चल रही ट्रेन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 12:19:09 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jan 2024 01:15:49 PM (IST)
इंदौर से योग नगरी ऋषिकेश के लिए आज दूसरी ट्रेन होगी रवाना Indore Rishikesh Train: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर- देहरादून और लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस के समय मे बदलाव के साथ ही टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया हैं। अब दोनों ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से संचालित होगी और योग नगरी ऋषिकेश जाएगी। पहले यह ट्रेन देहरादून के लिए चलती थी। सप्ताह में चार दिन चलने वाली दोनों ट्रेन इंदौर से अलग-अलग स्टेशन से संचालित होती थी। इससे यात्रियों को हमेशा गफलत का सामना करना पड़ता था।
पश्चिम रेलवे द्रारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए
रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस एवं लक्ष्मीबाई नगर- देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस, देहरादून के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश शुरू की गई है। गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बुधवार को लक्ष्मीबाई नगर से दोपहर 3.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास,
उज्जैन, मक्सी होते हुए अगले दिन शाम 6.45 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 6.15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को भी लक्ष्मीबाई नगर से रवाना होगी।
यह ट्रेन भी लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी
इंदौर के पार्क रोड स्टेशन से चलने वाली 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन कर इसे अब लक्ष्मीबाई नगर से चलाया जाएगा। 14317 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 6 जनवरी, से लक्ष्मीबाई नगर से दोपहर 3.25 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 6.45 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 14310 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 6.15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुँचेगी।