इंदौर सड़क हादसा
इंदौर में 15 सितंबर की शाम कॉलानी नगर से बड़ा गणपति चौराहे तक दो किलोमीटर तक एक ट्रक काल बनकर दौड़ा। महज 10 मिनट में ट्रक चालक ने 15 से अधिक लोगों को रौंद डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ़्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी।
Publish Date: Sun, 21 Sep 2025 04:44:48 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Sep 2025 04:54:19 PM (IST)
इंदौर में 15 सितंबर की शाम को काल बनकर दौड़ा ट्रकHighLights
- इंदौर में 15 सितंबर की शाम काल बनकर दौड़ा ट्रक
- हादसे में तीन लोगों की मौत और कई घायल
- आरोपियों ने दो जगहों पर शराब पीना स्वीकारा है
इंदौर में 15 सितंबर की शाम कॉलानी नगर से बड़ा गणपति चौराहे तक दो किलोमीटर तक एक ट्रक काल बनकर दौड़ा। महज 10 मिनट में ट्रक चालक ने 15 से अधिक लोगों को रौंद डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और एक अस्पताल के पास एक व्यस्त मार्ग पर ई-रिक्शा सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी। एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई। इस मामले में पुलिस ट्रक चालक गुलशेर खान और हेल्पर शंकर ठाकुर को चार दिन की रिमांड पर भेज चुकी है। आरोपियों ने दो जगहों पर शराब पीना भी स्वीकारा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिए हैं, जहां वह ट्रक मालिक की भूमिका और पेपर के संबंध में पूछताछ कर रही है।