
Indore RTO : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी हर सप्ताह करने के निर्णय के बाद लोगों का उत्साह नंबरों से कम हो गया है। पिछली सप्ताह की नीलामी में 50 नंबर बिकने के बाद इस सप्ताह नीलामी शुरू होने के एक दिन बाद तक किसी भी नंबर पर बोली नही लगी है। इससे आशंका है इस बार की नीलामी में काफी कम नंबर बिकेंगे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह से ही नीलामी शुरू हो गई थी। इसमें इस बार वाहनों के नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 जेडसी के नंबर डाले गए हैं। इसके अलावा पहली सीरीज एमपी 09 जेडबी के बचे हुए नंबर भी उपलब्ध हैं, लेकिन लोग नंबरों पर बोली ही नहीं लगा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पहले नीलामी केवल माह में दो बार होती थी। अब यह नीलामी हर सप्ताह होती है, जिससे लोगों में उत्साह नहीं रह गया है। इधर, अधिकारियों का कहना है कि अभी श्राद्व पक्ष चल रहा है, जिसमें लाेग नए वाहन नहीं खरीदते हैं। इसलिए भी नंबर नहीं बिक रहे हैं। हालांकि, अगले सप्ताह से नवरात्र में लोग जब नए वाहन खरीदेंगे, तो नंबर लेंगे।
अगले महीने से नई सीरीज - जानकारी के अनुसार, नवरात्र को लेकर डीलरों के पास अच्छी खासी बुकिंग है। अभी चल रही जेडसी सीरीज के करीब छह हजार से अधिक नंबर खत्म हो चुके हैं। अगले 10 दिनों में चार हजार नंबर बिक जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर से नई सीरीज शुरू होगी, जिसके नंबर भी नीलामी में डाले जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि अब इंदौर में लगभग हर माह ही नंबरों की नई सीरीज आएगी। इंदौर में औसतन हर दिन 350 से अधिक वाहन बिकते हैं, जिनमें दो पहिया अधिक होते हैं। अब दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सीरीज एक कर दी गई है।