Indore RTO: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। हल्के ट्रांसपोर्ट वाहनों के लाइसेंस धारकों के सामने एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल ऐसे लाइसेंसधारी जब अपना लाइसेंस नवीनीकरण करवाने जा रहे है, तो वहां से उनके सामान्य श्रेणी हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) के लाइसेंस बन कर आ रहे हैं। अब ऐसे में उनका आटो रिक्शा और टैक्सी चलाना मुश्किल हो जाएगा। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। अधिकारी भी इस संबध में कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते माह से ही आरटीओ की लाइसेंस की नवीनीकरण और डुप्लीकेट प्रति निकलवाने की व्यवस्था को केन्द्र सरकार के सारथी सर्वर पर डाल दिया गया है। जिसमें अब आवेदक आनलाइन ही यह प्रक्रिया कर सकते है। एजेंटों का कहना है कि इसमें कई दिक्कतें भी आ रही हैं।
सबसे अधिक दिक्कत आटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के सामने है। दरअसल इन लोगों के पास हल्के ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने की श्रेणी का लाइसेंस होता हैं। जिसे प्रोफेशनल लाइसेंस भी कहा जाता है। जब यह लोग इसे रिन्यू कर रहे है,तो वहां से जो लाइसेंस बन कर आ रहा है वह हल्के मोटर व्हीकल चलाने का है। ऐसे में इन लोगों के सामने दिक्कत हो गई है। इस संबध में कुछ लोगों ने अधिकारियों से बात की तो वहां से भी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। अब इन लोगों के सामने डर है कि पुलिस चैकिंग में उनके चालान बन जाएंगे।
इसलिए हो रहा ऐसा
मामले में परिवहन विभाग के सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने तीन साल पहले एक नोटिफिकेशन जारी कर प्रोफेशनल लाइसेंस की श्रेणी को समाप्त कर दिया था। जिसमें कहा गया था कि टैक्सी चलाने के लिए अब प्रोफेशनल लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। एलएमवी लाइसेंस धारक भी यह गाड़ी चला सकेंगे। इधर प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू नहीं किया गया। चूकिं अब व्यवस्था केन्द्र के सारथी सर्वर पर चली गई है,तो वह व्यवस्था लागू हो गई है।