Indore Sports : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में भले ही तेज गर्मी पड़ रही हो, लेकिन अब मैदानों पर बच्चों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न मैदानों पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत हो रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 1 से 31 मई तक निश्शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें विभाग के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के गुर सिखाए जाएंगे। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इन शिविरों में खिलाड़ियों को खेल सामग्री व प्रमाण पत्र भी खेल विभाग द्वारा दिए जाते हैं। जिला खेल अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी शिविर स्थल या खेल विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं विभिन्न खेल संगठनों के शिविर भी विभिन्न स्थानों पर लगेंगे।
खेल विभाग के ग्रीष्मकालीन शिविर :
बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर नेहरू स्टेडियम में - इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित 43वां ग्रीष्मकालीन जूनियर बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हाल में 2 मई से 23 मई तक लगेगा। जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आरपी सिंह नैयर ने बताया कि शिविर सुबह और शाम दो सत्रों में लगेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक खिलाड़ी नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हाल में सुधांशु व्यास, मनीष त्रिवेदी और रुबी नैयर से शाम को संपर्क कर सकते हैं। शिविर के अंत में शिविरार्थियों के लिए बैडमिंटन स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी।
हैंडबाल का प्रशिक्षण विभिन्न मैदानों पर - मध्यप्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन (रूप्पल गुट) द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष दीपक जैन टीनू और महासचिव हरदीप सिंह रूप्पल ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित ग्रीष्मालीन शिविर खालसा स्टेडियम, चिमनबाग मैदान और गुजराती कालेज परिसर में लगाया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी शिविर स्थल पर शाम 5 से 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। शिविर में गीता ठाकुर, दीपेश सेंगर, राहुल चित्रे, रणवीर सिंह, अर्जुन सिंह लांबा, हरीश गिल, डी. पवार और गणेश चौहान खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।