सुपर-100 की पढ़ाई शुरू अब कोचिंग का इंतजार
*मल्हार आश्रम विद्यालय में सुपर-100 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी, 4 सीटें खाली इंदौर। नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 03 Aug 2019 04:00:10 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Aug 2019 04:00:10 AM (IST)

*मल्हार आश्रम विद्यालय में सुपर-100 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी, 4 सीटें खाली
इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए मल्हार आश्रम विद्यालय में सुपर-100 के छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई। छात्रों की कक्षाएं भी शुरू हो गईं लेकिन अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग क्लास शुरू होना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि इस बार सुपर-100 योजना के तहत मल्हार आश्रम विद्यालय में 153 में से 149 छात्रों को प्रवेश मिल चुका है। मुख्य परीक्षा के बाद दो बार प्रतीक्षा सूची भी जारी हुई। इसके बाद भी चार सीटें रिक्त हैं। इसमें तीन वाणिज्य और एक जीव विज्ञान संकाय में है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार अगले एक से दो दिन में ये सीटें भी भर जाने की संभावना है। अभी जिन छात्रों का प्रवेश हो चुका है, उनकी विद्यालयीन पढ़ाई तो शुरू हो चुकी है। सोमवार से इन छात्रों की कोचिंग क्लास भी शुरू होने की संभावना है। सुपर-100 योजना के तहत परीक्षा के आधार इंदौर ही नहीं, मप्र के छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को मल्हार आश्रम विद्यालय में आईआईटी-जेईई, नीट व सीए व सीएस प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है।